पसपिपरा में 27 अगस्त को ददन चौधरी के घर से छापेमारी कर पुलिस ने 27 लीटर शराब जब्त किया था उस समय सभी आरोपी फरार हो गए थे,बुधवार को मारपीट मामले में आवेदन देने के लिए पसपिपरा के ददन चौधरी का पुत्र चंद्रलोक चौधरी थाना आया हुआ था जिसे पुलिस ने सत्यापित कर गिरफ्तार कर लिया,थानाध्यस्ख प्रियेश प्रियदर्शी ने गुरुवार की संध्या 4:30PM पर न्यायिक हिरासत भेज दिया।