मुरैना के उत्तमपुरा इलाके के युवक ने फेसबुक पर हुई दोस्ती को प्यार में बदलकर यूपी की महिला को शादी का झांसा देता रहा।महिला दो बच्चियों की माँ है।आरोपी ने चित्रकूट के होटल में शोषण किया।जब शादी की बात उठी तो युवक परिवार सहित फरार हो गया।अब पीड़िता अब बच्ची संग आरोपी के घर आकर के बाहर भूखी-प्यासी बैठी न्याय की गुहार लगा रही है,मगर पुलिस सुनवाई नहीं कर रही।