नगर के रामरेखा घाट पर लोगों की सुविधा तथा बाहर से जताने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए नया घाट बनाया गया है. नया घाट नमामि गंगे योजना के तहत बनाया गया है. बिना मनको व बिना योजना के बनाए गए घाट का फायदा लोगों को नहीं मिल रहा है वहीं प्रशासनिक स्तर पर फिलहाल नए घाट पर लोगों के स्नान करने व उपयोग में लाने में रोक लगा दिया गया है.