मंदिर प्रभारी भैरू गिरी गोस्वामी ने मंगलवार शाम 5 बजे बताया कि मंडफिया स्थित मेवाड़ के आराध्य देव भगवान सांवलिया सेठ के मंदिर में 3 दिवसीय जलझुलनी एकादशी मेले की शुरुआत शोभायात्रा से हुई। भगवान सांवलिया सेठ को रजत रथ पर विराजमान कर ध्वजा, चंवर और पुष्पवर्षा के साथ नगर भ्रमण कराया गया। शोभायात्रा मंदिर परिसर से रवाना होकर विभिन्न मार्गों से निकाली गई, जहां श्