रतनगढ के वार्ड 34 में स्तिथ भानीधौरा की जर्जर पानी की टँकी को विभाग ने रविवार रात जमीन पर गिरा दिया। उक्त स्थान पर आठ लाख लीटर की नई पानी की टँकी बनाई जाएगी। मौके पर जलदाय विभाग की कनिष्ठ अभियंता रेखा, पार्षद आरती महर्षि, पार्षद प्रतिनिधि अनिता महर्षि सहित मोहले वासी मौजूद थे।