उचकागांव थाना क्षेत्र के महैचा गांव में बुधवार कि देर शाम 7 बजे के करीब महावीरी जुलूस के दौरान करंट से चार लोग जख्मी हो गए। बताया जा रहा है कि जुलूस के दौरान यह हादसा हुआ। घायलों को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायलों में अलोक कुमार, रुपेश कुमार, अनूप कुमार तथा गुड्डू ठाकुर शामिल है। सभी घायल महैचा के बताए गए है।