प्रयागराज में लगातार गंगा और यमुना नदियां उफान पर है। दोनों नदियों का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है। दोनों ही नदियां खतरे के निशान से महज कुछ ही दूर पर है और प्रयागराज में पांचवी बार बाढ़ दस्तक दे चुकी है।प्रयागराज में कई ऐसे इलाके है जो बाढ़ के पानी से जद में आ चुके है। सलोरी, गंगानगर, छोटा बघाड़ा समेत कई ऐसे तटीय इलाके है जहां घरों में पानी घुस चुका है।