बारां जिले के कोयला कस्बे की अमरपुरा (रैबारी ) बस्ती में स्थित लोकदेवता कल्लाजी महाराज की थानक पर सोमवार को नवमी के अवसर पर हजारों की संख्या में श्रद्धालु पूजा अर्चना के लिए पहुंचे।धानक पर सर्पदंश वह पागल श्वान से पीड़ित लोगों की डसी काटी गई।यहा भंडारे का आयोजन हुआ जिसमें श्रद्धालुओं ने प्रसादी ग्रहण की। यहां आयोजित एक दिवसीय मेले में लोगों ने खरीदारी की।