कुएं में गिरा आवारा सांड, ग्रामीणों ने वायरल किया वीडियो, पुलिस-फायर विभाग ने निकाला बाहर, पशु विभाग नदारद 13 सितम्बर अमेठी के भेटुआ विकासखंड के टिकरी ग्रामसभा के श्री का पुरवा गांव में शनिवार देर रात 8 बजे करीब एक आवारा सांड कुएं में गिर गया। यह कुआं गांव के बाहर बाग में स्थित है, जहां आमतौर पर लोग नहीं जाते। खेतों की रखवाली कर रहे एक ग्रामीण की नजर अचानक