रैपुरा तहसील के ग्राम बिलपुरा से ग्रामीणों ने आज रविवार शाम करीब 5 बजे बताया कि यहां की तस्वीरें और हालात हैरान करने वाले हैं। यहां का आंगनबाड़ी केंद्र जर्जर और क्षतिग्रस्त भवन में संचालित हो रहा है।दीवारों में दरारें, छत टपकने की स्थिति और चारों ओर गिरने का खतरा... ऐसे खस्ताहाल भवन में मासूम बच्चों की पढ़ाई और पोषण कार्यक्रम चलाया जा रहा है।