विगत दिनों एक वीडियो वायरल हुआ था जो की ग्राम पंचायत रेही के दत्तापुर गांव कथा जहां एक महिला बीमार हो गई थी लोग डंडे और चद्दर की मदद से उसे अस्पताल ले गए थे मौके पर एंबुलेंस नहीं पहुंची थी और ना ही उसे गांव में रोड है जिसे लेकर आज 1सितंबर 2025 को शाम 4:00 बजे जनपद सीईओ त्यौंथर प्रवीण बसोड ने कहा कि इस मामले की जांच होगी और रोड बनवाने का प्रयास किया जाएगा