सोमवार दोपहर 03 बजे नौगढ़-मधुपुर मार्ग पर रीठिया मोड़ के समीप एक दंपती गंभीर रूप से घायल हो गया। कदरा, सोनभद्र निवासी जगजीवन अपनी पत्नी इंद्रावती को इलाज के लिए भरदुआ से नौगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जा रहे थे। रास्ते में आवारा पशु सड़क पर आ गए, जिससे उनकी बाइक टकरा गई और दोनों सड़क पर गिर पड़े। जिन्हे एम्बुलेंस से इलाज हेतु ले जाया गया।