पूंछ इलाके की बड़ैरा रोड इन दिनों तालाब बनी हुई है। घरों से लेकर विवाह भवन तक पानी में डूबे पड़े हैं। कारण सिर्फ़ एक—एक सत्ताधारी दल से जुड़े दबंग द्वारा किया गया अवैध कब्ज़ा। स्थानीय लोगों का आरोप है कि दबंग ने बरसात का पानी निकलने वाली सरकारी ज़मीन पर कब्ज़ा कर लिया। यही वजह है कि पानी का निकास रुक गया और पूरी बस्ती डूब गई। हालत यह है कि दर्जनभर घर, एक लॉ