प्रखंड क्षेत्र में अच्छी फसल और बारिश की मन्नत लिये हसरा के किसान एवं ग्रामीणों ने शनिवार को हंसराज पहाड़ी पर स्थित बाबा सिद्धनाथ मंदिर के परिसर में अखण्ड कीर्तन का शुभारम्भ किया। ग्रामीण जतन यादव, ललन यादव विनोद कुमार यादव एवं अन्य ने बताया कि राजा निरसुनारायण के समय से अखंड कीर्तन होता आ रहा है