फतेहपुर जनपद के कोतवाली बिंदकी क्षेत्र के बहरौली गांव में सोमवार को दिन में करीब 2:00 बजे पानी बरसने के दौरान तेज गरज चमक के साथ पप्पू सिंह गौतम के घर के बाहर नीम के पेड़ में आकाशीय बिजली गिरी। जिसके कारण नीम के पेड़ के नीचे बंधी लगभग ₹50000 कीमत की एक गाय की मौत हो गई। पशुपालक पप्पू सिंह गौतम के दोनों हाथ तथा दोनों पैर भी झुलस गए। सूचना पर लेखपाल पहुंचे।