रविवार की शाम लगभग छह बजे कैराना कोतवाली पुलिस ने बताया कि गांव बसेड़ा निवासी एक व्यक्ति ने अगस्त माह में घर में घुसकर जानलेवा हमला करने और छेड़छाड़ कर जान से मारने की धमकी देने के संबंध में मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने बताया कि उक्त घटना में वांछित चल रहे एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है, जिसका नाम अमजद है और वह गांव बसेड़ा का ही रहने वाला है।