नई सराय क्षेत्र के अखाई घाट गांव में गुरुवार देर शाम हुई महिला की हत्या के मामले में पुलिस ने शनिवार सुबह 9 बजे हत्यारे पुलिस को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त डंडा भी पुलिस ने जब्त किया है। अखाई घाट निवासी शील कुमार आदिवासी ने पैसे नहीं देने पर अपनी मां भागवती को डंडा मार दिया था। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी।