जनजातीय ज़िला किन्नौर के पोवारी समीप सतलुज नदी के करीब वाहन के माध्यम से कूड़ा फैकने का मामला सामने आया है।यह वीडियो वीरवार दोपहर 3 बजे के आसपास सोशल मिडिया पर ज़िला के वाहन चालकों ने जारी किया है।बता दें कि सतलुज नदी के करीब वाहनों के माध्यम से कूड़ा फैकने के कारण ज़िला के मध्य बहने वाली एक मात्र बड़ी सतलुज नदी प्रदूषित हो रही है।