रविवार देर शाम विभूतिपुर पूरब पंचायत के वार्ड 12 में एक ही परिवार के तीन सदस्यों - शांति देवी, उनके पुत्र अरुण राम और पोते अजीत कुमार - की बिजली का करंट लगने से मौत हो गई। इस दुखद घटना के बाद सोमवार को जब शव गांव पहुंचे, तो पूरे इलाके में मातम छा गया। मृतिका शांति देवी के पति रामाशीष राम, उनके पुत्र अनिल कुमार राम, बहू रिंकू देवी का रो रो बुरा हाल हो रहा था।