गुना में नेशनल हाईवे 46 के गुना बाईपास पर अज्ञात वाहन से दो से तीन गायों का एक्सीडेंट हो गया। 24 अगस्त दोपहर को गौ सेवक राम सिंह रजक ने बताया, सूचना पर गौ सेवकों की टीम पहुंची। घायल 2 से 3 गायों को पिकअप वाहन की मदद से जैन समाज गौशाला भेजा गया। जहां पर घायल गायों का नियमित उपचार किया जाएगा। अज्ञात वाहन चालक वाहन लेकर फरार हो गया।