जमीन को लेकर हुई मारपीट के संदर्भ में झाझा थानाक्षेत्र के कानन गांव की रहने वाली मीना देवी ने रविवार को दो बजे थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। दर्ज आवेदन में पीड़िता ने बताई की मेरे खतियानी जमीन पर जब मेरे पति आलू बुआई का काम कर रही थे तभी प्रभाकर व दिवाकर , फाल्गुनी यादव, कपिलदेव यादव, शिरोमणि यादव सहित दर्जनभर लोग आकर मारपीट करने लगा और फिर मेरे घर की महिल