माचलपुर नगर जल झूलनी ग्यारस का पर्व बड़े ही हर्षोल्लास के साथ बुधवार की शाम 5:00 बजे मनाया गया। जहाँ सभी मंदिरों के सुसज्जित विमान जिसमें भगवान आकर्षक श्रंगार कर विराजमान थे।ढोल नगाड़ों के साथ बरसते पानी में मंदिरों से निकलकर नगर के बाजार चौक पर विराजित हुए ,जहां हिंदू उत्सव समिति द्वारा सभी मंदिर के पुजारियों का स्वागत सम्मान किया गया,