गुरुवार की सुबह 11 बजे पटना में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के बयान पर बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी ने करारा जवाब दिया। उन्होंने कहा कैसे ये वोट चोरी है? अगर हमारी सरकार हर जगह बन जाती तब न ये वोट चोरी कहलाती। यह तो आप एक धारणा बना रहे हैं कि जनता के वोट से नहीं बल्कि भाजपा वोट चोरी से सरकार बनाती है, जबकि आपका अपना जमीन खिसक गया है।