खरगोन जिले के बलकवाड़ा छात्रावास में पढ़ रहे कक्षा ग्यारहवीं के छात्र सुरेश की इलाज के दौरान मौत हो गई। सर्दी-खांसी पर निजी क्लिनिक में इंजेक्शन लगाया गया जिसके बाद छात्र बेहोश हुआ और जिला अस्पताल में मृत घोषित कर दिया गया। परिजनों ने सूचना न देने का आरोप लगाकर हंगामा किया। मामले की जांच सीएमएचओ को सौंपी गई। जानकारी बुधवार दोपहर 1 बजे के लगभग मिली है।