मांगरोल। कस्बे में देवसेना और गुर्जर समाज के तत्वाधान में श्री देवनारायण भगवान का 1112 वा जन्म उत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया है, जुलूस में युवा महिलाएं पुरुष और बच्चों ने देवनारायण भगवान के भजनों पर झूमते चल रहे थे। भेरूपुरा मोहल्ले में स्थित देवनारायण मंदिर से देवनारायण महाराज की शोभा यात्रा निकाली गई, इस दौरान सैकड़ो की तादाद में महिला पुरुष मौजूद रहे।