बेलाताल में पुलिस सुरक्षा न मिल पाने से गुरुवार को खाद का वितरण नहीं हो सका,नाराज किसानों ने कुलपहाड़ नौगांव अंतरप्रांतीय राजमार्ग पर जाम लगा सरकार के खिलाफ जमकर नारेवाजी की।खाद आने की सूचना मिलते ही किसान पीसीएफ व सहकारी संघ के गोदाम के पास इकट्ठे हो गए, भोर चार बजे से कतार में खड़े होकर अपनी बारी आने का इंतजार करने लगे।तब भी खाद नहीं मिला।