कैलारस। कैलारस स्थित राधिका पैलेस पर आज जाटव समाज की महापंचायत का आयोजन 25 अगस्त को दोपहर 1 से लेकर 4 तक किया गया। यह महापंचायत प्रकाश सोलंकी पर जमीनी विवाद के चलते हुए, अत्याचार के विरोध में था जिसमें फिर में दो नाम और जोड़ने के लिए राज्यपाल के नाम तहसीलदार कैलारस को ज्ञापन सोपा है। कार्यवाई न होने पर बड़े आंदोलन की चेतावनी भी जाटव समाज के द्वारा दी गई है।