कुशीनगर के रामकोला नगर में सदर हॉस्पिटल एंड क्रिटिकल सेंटर का मामला सामने आया है। यह अस्पताल बिना रजिस्ट्रेशन के चल रहा था। सूचना मिली कि एडी हेल्थ की टीम अस्पताल का दौरा करने वाली है। जैसे ही संचालकों को यह पता चला, वे मौके से फरार हो गए और अस्पताल के बाहर के गेट बंद कर भाग गए। अस्पताल के अंदर मरीज और उनके अटेंडेंट फंस गए। अंदर फंसे लोगों ने मचाया शोर।