गोड्डा में पितृपक्ष के अवसर पर कझिया नदी तट पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, तर्पण के लिए नगर परिषद ने की साफ सफाई की व्यवस्था आज दिन बुधवार सुबह 7:30 बजे गोड्डा जिले में पितृपक्ष के अवसर पर कझिया नदी तट, रौतारा पर श्रद्धालुओं की भीड़ पहुच रहीं हैं, एक पखवारे तक चलने वाले इस पितृ पक्ष में लोग अपने पितरों की आत्मा की शांति और मोक्ष की कामना के लिए तर्पण कर रह