पितृपक्ष के दौरान अष्टमी तिथि रविवार को पड़ रही है जिस दिन महालक्ष्मी व्रत हाथी पूजन का आयोजन किया जाएगा, शुक्रवार शाम 6 पंडित विनोद शास्त्री ने बताया कि पितृपक्ष में जहां पितरों को तर्पण का महत्व है उसी प्रकार से मा लक्ष्मी का व्रत भी इन्हीं पितरों के दौरान अष्टमी तिथि पर पड़ती है जिसमें महिलाएं अपने बच्चों की अच्छे स्वास्थ्य और उन्नति की प्रार्थना करती है।