घटना सदर थाना क्षेत्र के हटियागाछि रेलवे ढाला के पास की है।जहाँ मधेपुरा की ओर से आ रही वंदे भारत ट्रेन से कटकर एक अज्ञात बुजुर्ग की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।जहां दोपहर बाद पोस्टमार्टम करवाकर शव को शिनाख्त के लिए सुरक्षित रखा गया है। पुलिस विभिन्न माध्यमों से शव का शिनाख्त करवाने की कोशिश में जुटी।