बिंद थाना क्षेत्र के उतरथु गाँव के ढाई पीपल जिरायन नदी के समीप शनिवार को सुबह 11 बजे उतरथु ओनदा मुख्य मार्ग पर तेज रफ्तार ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे 20 फिट गड्ढे में पलट गई। जिसमें ट्रैक्टर चालक की मौत घटनास्थल पर हो गया। जबकि एक अन्य गंभीर रूप से जख्मी हो गया। मृतक की पहचान बिंद थाना क्षेत्र के दरियापुर गाँव निवासी शैरु ढाढ़ी का 20 वर्षीय.