आपको बता दें कि अमरोहा के डिडौली थाना क्षेत्र के गांव पायंती खुर्द में पत्थरबाजी करने वाले दो और आरोपी को डिफाली थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए आरोपियों के नाम मोहम्मद वासिद पुत्र भूरे खा और शाहरुख पुत्र इसरार हुसैन निवासी गांव पायंती खुर्द थाना डिडौली जिला अमरोहा है। वहीं इस मामले में मंगलवार शाम चार बजे जानकारी देते हुए डिडौली थाना प्रभारी हरी