DM प्रियंका निरंजन ने शुक्रवार दोपहर 2 बजे बताया कि PET परीक्षा को लेकर सभी तैयारियां पूरीकर ली गई है,आगामी 2 दिनो में 7 और 8 सितंबर को 18 परीक्षा केंद्रों पर कुल 29184 परीक्षा होगी,प्रत्येक दो दिनों में दो पालियों में PETपरीक्षा करवाई जाएगी, जोनल सेक्टर और स्टेटिक मजिस्ट्रेट की मौजूदगी और पुलिस बल के साथCCTV की निगरानी में PET की परीक्षा संपन्न करवाई जाएगी।