खेतड़ी उपखंड के गाडराटा गांव में बाबा सुंदरदास का प्रसिद्ध लक्खी मेला इस बार भी श्रद्धा और आस्था के रंग में सराबोर है। 3 सितंबर से आरंभ हुआ यह मेला तीन दिन तक चलेगा। लाखों की संख्या में श्रद्धालु न केवल राजस्थान बल्कि पड़ोसी राज्य हरियाणा से भी बाबा के दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं। बाबा सुंदरदास को पशुओं की रक्षा और सांपों के देवता के रूप में पूजा जाता है।