उपराष्ट्रपति चुनाव पर बोले पूर्व सपा सांसद डॉ एसटी हसन इसमें आदमी अपनी अंर्तआत्मा के आधार पर वोट देता है,लेकिन कुछ मजबूरियां ऐसी होती है लोग पार्टी से बंधे होते है,अगर अंर्तआत्मा की आवाज पर वोट दिया,तो इंडिया गठबंधन जीतेगा,,और अगर सरकार से डर कर वोट दिया तो एनडीए जीतेगा,,ये सबको मालूम है हालात क्या है,फिलहाल तो ऐसा लग रहा है जीतेगा तो एनडीए का ही उम्मीदवार।