सादुलपुर अंचल में एक हफ्ते से लगातार हो रही बारिश और तेज हवाओं से जनजीवन अस्त-व्यस्त गया। तथा दलहन और बाजरे की फसलें पानी में डूबकर खराब हो गईं, दाने सड़ने लगे और कड़बी भी टूटकर तहस-नहस हो गई। दोपहर बाद बादल छंटे, धूप निकली और बारिश ने कुछ ब्रेक लिया तो किसानों ने राहत की सांस ली। मौसम साफ होते ही हरियाणा सीमावर्ती गांवों में फसल कटाई शुरू कर दी है।