फुरसतगंज कस्बे मेअल जामे अतुरशरैया मदरसा फुरसतगंज मे जश्ने ईद मिलादुन्नबी का जुलूस बडी शानो शौकत के साथ निकाला गया जिसमे नातो मन कबत पढते हुये आगे बढ़ता गया जूलूस कस्बे के बैक के बंगल से होते हुये चिकवा मोहल्ला होते हुये स्टेशन रोड होते हुये मदरसा मे जूलूस का समापन हुआ ।