बुधवार को शाम 4:00 बजे प्राप्त जानकारी के मुताबिक छावनी फाटक बाहर सज्जन कॉलोनी में करंट की चपेट में आने से किशोर लवेश सांखला की मौत के बाद परिजन और माली समाज लोग आकृष्ट होकर अमित को अस्पताल की मोजड़ी के बाद धरने पर बैठ गए हालात बिगड़ते देख प्रशासन मौके पर पहुंचा और परिजन वह समाजजनों से लंबी वार्ता कर सहमति बनी।