सिसवन थाना क्षेत्र के अलग-अलग जगह पर सांप के काटने से दो लोग अचेत हो गए। सांप काटी की घटना में नोनियापट्टी गांव निवासी हरिकिशुन दुबे का पुत्र अंजनी कुमार दुबे व दरौदा थाना क्षेत्र के चपरईठा निवासी विवेक गिरी का पुत्र ऋषि कुमार गिरी शामिल है। दोनों का इलाज सिसवन रेफरल अस्पताल में कराया गया।