नारायणपुर में कर्मचारियों ने शहर के प्रमुख बाजार पर स्थल बैठकर सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की और बैठक में आंदोलन को और उग्र रूप से जारी रखने का निर्णय लिया। कर्मचारी अपनी दस सूत्रीय मांगों (नियमितीकरण, वेतन-वृद्धि, बीमा/भत्ते आदि) की पूर्ति पर अड़े हुए हैं। (स्थानीय आंदोलन का विवरण — स्थल बैठक, नारेबाजी और आगे उग्र करने का निर्णय।)