विगत एक माह से यूरिया खाद जरूरत के वक्त किसानों को नही मिल पा रही है। किसान सुबह से लाइनो में लग। यूरिया खाद मिलने का इंतजार करते है।मजबूरन महिलाये भी अब तो यूरिया खाद लेने डबल लॉक उंचेहरा पहुच रही है।इस बीच एक दिव्यांग भी यूरिया खाद लेने पहुचा जिसे किसानों ने लगाया लाइन में पुलिस कर्मी ने किनारे बैठा दिलाई दिव्यांग को यूरिया खाद।