संदीपनघाट थाना क्षेत्र अंतर्गत सखाड़ा के एचपी पेट्रोल पंप पर दो ट्रक चालकों के बीच मारपीट का मामला सामने आया है। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल की। एसपी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह स्पष्ट हुआ कि दोनों ट्रक चालक एक-दूसरे को पहले से जानते हैं। आपसी विवाद के चलते झगड़ा हुआ। पीड़ित पक्ष की तहरीर पर मुकदमा दर्ज हो गया है।