गाजीपुर की पॉक्सो कोर्ट ने शुक्रवार की शाम 5 बजे नाबालिग के साथ बार-बार दुष्कर्म करने वाले दरिंदे को सख्त सजा सुनाई है। विशेष न्यायाधीश पॉक्सो प्रथम रामअवतार प्रसाद की अदालत ने बहरियाबाद थाना क्षेत्र के आरोपी रामअवध राजभर को उम्रकैद की सजा और 42 हजार रुपये के अर्थदंड से दंडित किया है। अदालत ने आदेश दिया है कि जुर्माने की आधी रकम पीड़िता को दी जाएगी।