रेलवे का एम एस टी लेकर ट्रेन के स्लीपर एवं एसी कोच की यात्रा अप डाउनर को भारी पड़ेगी।अवैध यात्रा करने वाली अप डाउनर की खबर लेने के लिए जबलपुर रेल मंडल ने स्पेशल स्क्वाड बनाई है जिसमें 10 टिकट निरीक्षक शामिल किए गए हैं। टिकट निरीक्षकों का एक दल एक साथ किसी भी ट्रेन में धाबा बोलेगा।ट्रेन में एम एस टी धारक यात्रियों की टिकट की जांच भी कई जाएगी।