उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ओर से रविवार को आयोजित फोटोग्राफर, स्नातक सहायक, प्रतिरूपक सहायक, वैज्ञानिक सहायक की परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई। 84 फीसदी के करीब अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल नहीं हुए। सीईओ अत्रेश सयाना ने शाम करीब 03 बजे बताया कि सभी केद्रों में परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गई। परीक्षा में कुल 1607 अभ्यर्थी पंजीकृत थे।