सारण जिला में विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान के तहत मंगलवार को दोपहर 3 बजे जिलाधिकारी ने अंतिम निर्वाचक सूची जारी की। इसमें कुल 29,02,683 मतदाताओं के नाम सम्मिलित हैं। आम जनता अवलोकन के लिए सूची मतदान केंद्रों, निर्वाचन कार्यालयों एवं मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, बिहार की वेबसाइट पर देख सकती है। साथ ही सतत अद्यतीकरण प्रक्रिया भी शुरू हो गई है।