महिला कई दिनों से भूखी प्यासी थी, जिससे वह बीमार भी हो गई। पुलिस ने गांव से महिला को रेस्क्यू किया और उसे खाना खिलाकर इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती किया। जहां से उसे प्राथमिक उपचार के बाद नूंह वन स्टॉप से सेंटर भेज दिया है। पूछताछ में महिला ने बताया कि वह उत्तर प्रदेश के एटा जिले के सांवत खेड़ा की रहने वाली है।