नानपारा तहसील के इमामगंज दाखिला बसंतपुर के गंगाराम ने एसडीएम को शिकायती पत्र देकर बताया कि मेरे पिता कालिका प्रसाद ने एक बीघा 6 बिस्वा जमीन खरीदी उन्होंने इसमें से 11 बिस्वा जमीन भेज दी 9 बिस्वा जमीन के पास थी कालिका प्रसाद का निधन के बाद या जमीन और असद उनके पुत्रों के नाम दर्ज हुई वहीं कुछ लोगों पर अवैध कब्जा करने का आरोप लगाया एसडीएम को पत्र सौंपा।