लायंस क्लब बाराहाट की ओर से शुक्रवार करीब 2 बजे शिक्षक दिवस के अवसर पर सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता लायन अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार सिंह ने की। कार्यक्रम की शुरुआत लायन स्वाती द्वारा इन्वोकेशन और लायन कविता मिश्रा द्वारा ध्वजवंदना के साथ हुई। डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के छायाचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर एक मिनट का मौन रखा गया।